दिल्ली के डिप्टी CM से CBI करेगी पूछताछ, पार्टी ऑफिस से राजघाट होते हुए जाएंगे सीबीआई दफ्तर; बोले- गिरफ्तारी तय है

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के डिप्टी CM से CBI करेगी पूछताछ, पार्टी ऑफिस से राजघाट होते हुए जाएंगे सीबीआई दफ्तर; बोले- गिरफ्तारी तय है

NEW DELHI. शराब नीति के कथित घोटाले में CBI आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया है।  इस संबंध में सिसोदिया को सीबीआई की ओर से समन भेजा गया है। वे CBI दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर और राजघाट जाएंगे। सिसोदिया पूछताछ के लिए घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की। हंगामे की आशंका देखते हुए सिसोदिया के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर के आस-पास धारा 144 भी लागू है। खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे।





कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आएंगे भोपाल, MP के 502 डेलिगेट्स से अपने लिए मांगेंगे वोट







— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022









सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की





वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा है कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। साथ ही कहा, 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। केजरीवाल ने आगे लिखा, करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है।







— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022





प्रधानमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे





कांग्रेस का आप पर पलटवार





दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि 'अपने भ्रष्टाचारी नेताओं को देशभक्त बताने की बजाय भगत सिंह जैसे शहीदों का अपमान कर रहें हैं। जांच में सब कुछ साफ हो चुका है शराब का लाइसेंस किसने, किसके कहने पर दिया। इसलिए CBI को सिसोदिया गिरफ्तार करना चाहिए। यह भी पता लगाना चाहिए कि यह पैसा उसने कहां खपाया।'







— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022





कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में 5वीं बार अध्यक्ष का चुनाव, पूरी तरह गुप्त होगा, पता नहीं चल पाएगा किस राज्य से कितने वोट आए





सिसोदिया का ट्वीट- सत्यमेव जयते





वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला, अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की है।





खड़गे कर रहे नामांकन, हां के बाद दिग्विजय की ना; थरूर भी लड़ेंगे चुनाव, बोले- नतीजा अनिश्चित, भरोसे से आगे बढ़ूंगा







— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022



CBI will interrogate Manish Sisodia scam in Delhi Excise Policy Arvind Kejriwal told Deputy Chief Minister of Delhi Bhagat Singh मनीष सिसोदिया सीबीआई पूछताछ दिल्ली आबकारी नीति घोटाला आरोप केजरीवाल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को बताया भगत सिंह