सफेद बालों को काला करने के लिए करी पत्ते के ये नुस्खे आ सकते है काम, सही तरीके से यूज कर व्हाइट बालों को करें नैुचरल ब्लैक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सफेद बालों को काला करने के लिए करी पत्ते के ये नुस्खे आ सकते है काम, सही तरीके से यूज कर व्हाइट बालों को करें नैुचरल ब्लैक

BHOPAL.  हम लोग अक्सर सब्जी, कड़ी और अन्य पकवानों में तड़का लगाने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल करते हैं। करी पत्ता डालने से खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि करी पत्ता हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। अगर आप ये नहीं जानते है, तो आज आप जरुर जान जाएंगे। बालों में करी पत्ता लगाने से हमारे बाल काले, घने, लंबे और मजबूत हो जाते है। इसके साथ ही बाल काफी शाइनी भी हो जाते है। करी पत्ता एंटी ऑक्सीडेंट,  विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें फास्फोरस, आयरन, कैल्शियम और निकोटिनिक एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं।





publive-image





इन समस्याओं से पाएं छुटकाना





बालों की कई समस्याओं से ज्यादातर लोग परेशान रहते है। जैसे बालों का झड़ना, ड्राई और फ्रिजी हेयर, डैंड्रफ, इन सभी से छुटकारा पाने के लिए और बालों को मजबूत, शाइनी बनाने के लिए आज से ही करी पत्ता इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इस समस्या को कम करने के लिए बाजार में हम कई तरह के प्रोडक्‍ट्स यूज करते है, लेकिन इससे बालों को नुकसान ज्यादा होता है। करी पत्ता बालों को सफेद होने से रोकता है। करी पत्ता मेलेनिन उत्पादन का काम करता है, जो बालों को काला करने का काम करता है। मेलेनिन की कमी से ही बाल सफेद होते हैं। 





publive-image





इस तरह से पत्तों को लगाकर सफेद बालों को जड़ से लेकर सिरों तक करें काला ......





करी पत्ते का पेस्ट 





करी पत्तों को सीधा बालों में लगाने के लिए 8-10 करी पत्तों की जरुरत हैं। उन्हें अच्छी तरह पीस लेना है। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पतला पेस्ट बना लें, जिससे कि यह बालों में आसानी से लग जाए। इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर स्प्लिट एंड्स तक अच्छी तरह लगाएं। फिर इसे कम से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे शैंपू से धो लें। 





करी पत्ते का टोनर





बालों को धोने के लिए हम तरह के शैंपू और टोनर का इस्तेमाल में लाए जाते हैं। करी पत्तों का भी हेयर टोनर तैयार किया जा सकता है। टोनर बनाने के लिए 5 से 20 करी पत्तियों को 2 कप पानी में पकाएं। 2 कप पाना जब आधा हो जाएं तो उस पानी को बर्तन में रख ले। इस टोनर से  अपने बाल धो लें। 





publive-image





करी पत्ते और दही 





10-15 करी पत्ती लें। इन पत्तियों को आधा कटोरी दही में डाल कर पीस लें। इससे हेयर मास्क तैयार हो जाएगा। इस मास्क को बालों में लगाकर आधा घंटा छोड़ दें। फिर हेयर वॉश कर लें।  





तेल में मिलाकर लगाएं





करी पत्ता के पेस्ट में सरसों, नारियल, बादाम या कोई अन्य एसेंशियल ऑयल मिलाकर भी बालों में अप्लाई कर सकते हैं। पेस्ट को पहले तेल में गर्म कर लें और उसके बाद बालों में लगाएं। इससे आपके बाल शाइनी हो जाएंगे। 





publive-image





एलोवेरा मिलाकर लगाएं





एलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। करी-पत्ता और एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाकर 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें। 



 





publive-image



Hair care tips Benefits Of Curry Patta For Hair Curry Leaves For White Hair Use curry Leaves Make Hair Black Curry Leaves Benefits For Naturally Black Hair बालों की देखभाल बालों के लिए करी पत्ता के फायदे सफेद बालों के लिए करी पत्ते करी पत्ते का प्रयोग करें बालों को करें काला करी पत्ते के फायदे