रघु ठाकुर की किताब समस्या और समाधान व आमजन और राजनीतिक का विमोचन दिल्ली में

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में रघु ठाकुर की दो पुस्तक समस्या और समाधान व आमजन और राजनीतिक का विमोचन किया।

author-image
Ravi Singh
New Update
Raghu Thakur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने आज 23 जून को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में रघु ठाकुर की दो पुस्तक समस्या और समाधान व आमजन और राजनीतिक का विमोचन  किया। जिसमें उन्होंने कहा कि समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर भारत के एकमात्र राजनेता हैं जो सामयिक मुद्दों पर लगातार लिख रहे हैं। वे अकेले व्यक्ति हैं जो साहस के साथ सत्ता की आलोचना करते हैं। उनके लेखों में अध्ययन, अनुभव और विचार की गहराई है और उनकी लिखी पुस्तकें स्थायी महत्व की हैं। हमें रघु ठाकुर जी का मजबूती से साथ देना चाहिए।

प्रकाशन नित्यानंद तिवारी ने किया

समस्या और समाधान व आमजन और राजनीति  पुस्तक का पुरोकथन रामबहादुर राय ने लिखा है और सम्पादन डॉ. शिवा श्रीवास्तव ने किया है। प्रकाशन नित्यानंद तिवारी ने किया है।

ये खबर भी पढ़ें...

Chhattisgarh : बीजेपी 25 जून को हर जिले में मनाएगी आपातकाल का काला दिवस , सीएम रायपुर में होंगे शामिल

ये उपस्थित रहे

विमोचन समारोह में उत्तरप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी दास, राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह, राजनाथ शर्मा ( बाराबंकी)  उपस्थित थे । अध्यक्षता रघु ठाकुर ने की। 

दो बातों पर ध्यान देना चाहिए

रामबहादुर राय ने कहा कि रघु ठाकुर के लेखों का गहराई से अध्ययन के बाद वे देश में दो बातों की विशेष ध्यान देना चाहिए। पहली तो यह कि गांवों को जिला प्रशासन के चंगुल से निकाला जाए। दूसरा यह कि जनप्रतिनिधियों के नैतिक चरित्र की वापसी के लिए सांसद निधि समाप्त की जाए। 

ये खबर भी पढ़ें...

असम में बाढ़ से तबाही , 37 की मौत, करीब 2 लाख लोगों को विस्थापित किया

अध्यक्षीय उद्बोधन में रघु ठाकुर ने कहा कि हिन्दुस्तानी संसद के चरित्र को बदलने के लिए जरूरी है कि संसद गरीब के साथ एकाकार हो । जो सांसद निधि आमदनी का जरिया बन गयी है उसकी समाप्ति की जरूरत है।भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए कई स्तरों पर प्रयास की जरूरत है। पहला तो यही कि हमें हर गलत काम के लिए न  कहना सीखना होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

मुस्लिम महिला ने बदला धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से की युवक से शादी

देश में हर प्रकार की कट्टरता समाप्त कर संवाद का वातावरण बनाने के साथ इस तरह के चुनाव- सुधार की जरूरत है कि गरीब आदमी भी चुनाव लड़ सके और वह अमीरों के कहे मुताबिक किसी कागज पर दस्तखत के लिए मजबूर न हो।राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र की जरूरत है। समाज में नैतिकता रहेगी तभी संवेदनशीलता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मतभिन्नता लोकतंत्र में होती है पर लोकतंत्र का असली मर्म है मतभिन्नता में संवाद। आज समाजवाद के लिए यह जरूरी हे।

महात्मा गॉंधी का रास्ता ही खुशहाली का रास्ता

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में परस्पर असमहमति के बात भी चर्चा चलती रहती है। देश में पूंजीवाद को समाप्त करने के लिए कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा  कि महात्मा गॉंधी का रास्ता ही खुशहाली का रास्ता है। 

ये खबर भी पढ़ें...

MP में नाम बदलकर युवती से दोस्ती , फिर रेप और मारपीट , पढ़ें लव जिहाद की खौफनाक दास्‍तान

भारतीय अस्मिता कायम करने की जरूरत

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का कहना है कि रघु ठाकुर के लेखों को पढ़ने के बाद हमें यह बात समझ में आती है कि हमें अतीतजीवी अस्मिताओं को समाप्त कर राष्ट्रीय भारतीय अस्मिता कायम करने की जरूरत है जिसे जर्मन विद्वान मैक्समूलर ने अपनी रचना भारत से हम क्या सीख सकते हैं भारत की विशेषता कहा है। 

लेखकों का अकाल है

हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी दास ने कहा कि महात्मा गाँधी के आदर्शों के प्रति आस्थावान रघु ठाकुर जैसे लेखकों का अब अकाल होता जा रहा है। 

ravi kushwah

रघु ठाकुर की पुस्तक का विमोचन समस्या और समाधान व आमजन और राजनीतिक का विमोचन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र कांस्टीट्यूशन क्लब रघु ठाकुर की पुस्तक का विमोचन समस्या और समाधान व आमजन और राजनीतिक का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय
Advertisment