महंगाई की मार: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानें नए रेट

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
महंगाई की मार: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानें नए रेट

New Delhi. देश में ईंधन के दाम कुछ ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपए महंगा हो गया है।





दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में एलपीजी के दाम 1029 रुपए और चेन्नई में 1018.5 रुपए तक आ गए हैं, जिससे खाना पकाना और भी महंगा हो गया है।





7 मई को भी बढ़े थे दाम





देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था। उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये महंगे हो चुके हैं।





देश के प्रमुख शहरों में गैस-सिलेंडर के दाम 





दिल्ली-1003 रुपये प्रति सिलेंडर





कोलकाता-1029 रुपये प्रति सिलेंडर





मुंबई-1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर





चेन्नई- 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर





कमर्शियल सिलेंडर कितना हुआ महंगा





दिल्ली- 2354 रुपये प्रति सिलेंडर





कोलकाता-2454 रुपये प्रति सिलेंडर





मुंबई-2306 रुपये प्रति सिलेंडर





चेन्नई- 2507 रुपये प्रति सिलेंडर



LPG Price today LPG Cylinder Price Hike LPG Cylinder Price Hike latest News LPG Price latest News LPG Price in India LPG Cylinder Price live updates एलपीजी की कीमत आज एलपीजी कीमत लेटेस्ट न्यूज़ गैस रेट 2022 LPG Cylinder Price 19 May 2022 एलपीजी सिलेंडर कीमत 19 मई 2022