कौन है ये Dr. Cuterus जो सेक्स पर खुलकर करती है बात?
ये हैं डॉ. तान्या नरेंद्र जो सोशल मीडिया पर Dr. Cuterus नाम से मशहूर हैं
तान्या एक साइंटिस्ट, गाइनेकोलॉजिस्ट और हेल्थ एजुकेटर हैं
उन्होंने भारत से MBBS और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया
उनके पेरेंट्स भी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं, जिससे उन्हें इसकी अच्छी समझ मिली
वे दबी जुबान में होने वाली सेक्सुअल डिस्कशन के बारे में खुलकर बात करती हैं
वे यौन स्वास्थ्य, पीरियड्स और डेली मास्टरबेशन से जुड़े कन्फ्यूजन दूर करती हैं
उनकी एक फेमस किताब भी है जो सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है
तान्या 2023 और 2024 में फोर्ब्स टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में रखा था
वे इंस्टाग्राम पर इजी वीडियो के जरिए वे लाखों लोगों को जागरूक करती हैं
सोशल मीडिया पर लाखों लोग उनके एजुकेशनल कंटेंट पर भरोसा करते हैं
डॉ. तान्या आज की महिला शक्ति और आधुनिक सोच का बड़ा उदाहरण हैं