एक्शन में सरकार: दैनिक भास्कर के भोपाल समेत कई ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे

author-image
एडिट
New Update
एक्शन में सरकार: दैनिक भास्कर के भोपाल समेत कई ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे

भोपाल. देश के बड़े मीडिया समूह दैनिक भास्कर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। 22 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भास्कर के भोपाल, इंदौर अहमदाबाद और जयपुर समेत कई ऑफिसों पर छापे मारे। इस कार्रवाई को कई अहम मामलों में अग्रेसिव रिपोर्टिंग से भी जोड़ के देखा जा रहा है। भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी में दैनिक भास्कर समूह के एमडी सुधीर अग्रवाल के बंगले पर भी जांच टीम पहुंची। यहां काफी हलचल है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बड़े अधिकारी बंगले पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, कोई कुछ बता नहीं रहा।

ये हो सकती है कार्रवाई की वजह

बीते कुछ साल से भास्कर फ्रंट फुट पर रहकर खबरें छाप रहा है। इसके चलते अखबार और केंद्र सरकार के रिश्तों के बीच कुछ तनातनी देखने को मिली। हमारे सूत्र बताते हैं कि छापे की कार्रवाई को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिए, लेकिन भास्कर से कोई बात नहीं की।

क्या बोले दिग्विजय?

कांग्रेस सांसद दिग्विजय ने ट्वीट किया- पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार!! मोदीशाह का एक मात्र हथियार IT ED CBI! मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं। दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू। प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है इनकम टैक्स की टीम।

भोपाल ऑफिस में टीम मौजूद

सूत्रों के मुताबिक, भास्कर के भोपाल स्थित एमपी नगर के ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम मौजूद है। सुबह डिजिटल टीम के लोग मौजूद होते हैं। इनकम टैक्स की टीम ने लोगों से फोन ले लिए हैं। ऑफिस पहुंचने वाले लोगों से फोन ले लिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डिजिटल टीम को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के लिए कह दिया गया है।

Prime Minister Narendra Modi Dainik Bhaskar The Sootr Income tax raid Union Govt aggresive reporting