Madhya Pradesh समेत World India में घटनाएं, Political Events, Incident, जिन पर हमारी नजर रहेगी
होम / देश / अपडेट- बैंक 31 मार्च तक खुले रहेंगे, इस ...

अपडेट- बैंक 31 मार्च तक खुले रहेंगे, इस बार संडे को भी बैंक का काम करा सकेंगे; बड़वानी में 4 मुस्लिम नर्मदा में डूबे, 1 का शव मिला

Atul Tiwari
22,मार्च 2023, (अपडेटेड 22,मार्च 2023 03:48 PM IST)

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. देश में बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक खुली रहेंगी। ये आदेश रिजर्व बैंक ने दिया है। अब आप रविवार यानी 26 मार्च को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में वर्किंग नहीं होगी। RBI ने कहा कि 31 मार्च को फाइनेंशियल इयर 2022-23 खत्म हो जाएगा। सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस इस तारीख तक सैटल हो जाने चाहिए। वहीं RBI ने कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे। सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लीयरिंग कंडक्ट किए जाएंगे, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा। DPSS RBI के तहत आता है। सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट के ट्रांजैक्शंस की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को 1 अप्रैल को दोपहर तक ओपन रखे जाएंगे।

नीतीश कुमार को धमकी देने वाला गुजरात से अरेस्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को 21 मार्च को गुजरात के सूरत से अरेस्ट किया गया है। युवक का नाम अंकित मिश्रा है। उसने वॉट्सऐप के जरिए नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने गूगल से मुख्यमंत्री के ऑफिस का नंबर सर्च कर के ये धमकी दी थी। गुजरात क्राइम ब्रांच की मदद से बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पटना के सचिवालय थाने की पुलिस सूरत में है। वो आज आरोपी को लेकर पटना आएगी। यहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

चार मुस्लिम युवक नर्मदा में डूबे, एक का शव मिला, तीन की तलाश


बड़वानी से 42 किमी दूर लोहारा के नर्मदाघाट में नहाते समय गहरे पानी में जाने से 4 युवक डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को जांच में एक युवक का शव मिला। वहीं तीन अन्य युवकों की तलाश जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के ग्राम टोकरियां और धार जिले के ग्राम मिर्जापुर से 11 लोग नर्मदा में नहाने के लिए मलनपुर से नाव में बैठकर नर्मदा पार कर लोहारा घाट आए थे। यहां पर नहाने के दौरान एक युवक डूब रहा था। उसे बचाने के लिए उसके तीन दोस्त भी नदी में गए जो गहरे पानी में जाने से डूब गए। पुलिस को मोहम्मद किफायतुल्ला (गुजरात) का शव नदी में मिला। वहीं अन्य तीन युवक मोहम्मद असरार, जुनेद और जुबैर की तलाश जारी है। 

बिलकिस बानो केस में दोषियों की समय पूर्व रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई बेंच बनाने के लिए तैयार हो गया है।  दिसंबर 2022 में नई बेंच बनाने की बार-बार अपील करने पर चीफ जस्टिस नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मामले में जल्द सुनवाई नहीं होगी, परेशान ना करें। 2002 के गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो से रेप और उसके परिवार के लोगों की हत्या के दोषियों को पिछले साल 15 अगस्त को समय से पहले रिहा कर दिया गया था।

मैरिटल रेप को लेकर SC में 9 मई को सुनवाई

पत्नी से बिना मंजूरी लिए शारीरिक संबंध बनाने को रेप के दायरे में लाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है। इससे संबंधित कई और याचिकाएं कोर्ट में दायर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अब इन सभी मामलों में सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख तय की है। कोर्ट में सुनवाई के बाद तय होगा कि मैरिटल रेप यानी शादी के बाद बिना पत्नी की मंजूरी के शारीरिक संबंध बनाना अपराध है या नहीं। कई मामलों में महिलाओं ने अपने पतियों के खिलाफ मैरिटल रेप की शिकायतें दर्ज करवाईं हैं। कई लोगों की दलील होती है कि शादीशुदा दंपति के बीच बने शारीरिक संबंध को रेप नहीं माना जा सकता। देश में अभी आईपीसी की धारा 375 के तहत ही ऐसे मामले दर्ज किए जाते हैं। ये रेप से जुड़े मामले होते हैं। इसमें महिला के साथ बिना सहमति वाले सभी तरह के यौन उत्पीड़न शामिल हैं। हालांकि, धारा 375 के अपवाद 2 के तहत अगर पत्नी या पति की उम्र 15 साल से ज्यादा है तो उनके बीच अनिच्छा से संभोग 'दुष्कर्म' नहीं होता है। यही अपवाद मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में आने से रोकता है।

ग्वालियर में पकड़ाए चेन स्नेचर

ग्वालियर की इंदरगंज थाना पुलिस द्वारा चेन लूट की एक वारदात का कुछ ही घण्टों में  खुलासा कर दिया। पुलिस ने  वारदात में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और  घटना में उपयोग की गई स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर ली है । 

खबर अपडेट हो रही है...

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media