NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सरकारी बंगला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने उपराज्यपाल को एक फैक्चुअल रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मुताबिक केजरीवाल के आधिकारिक आवास के रेनोवेशन पर 52.71 करोड़ रुपए की लागत आई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि रेनोवेशन में कुल 52.71 करोड़ खर्च हुए, जिसमें से घर के निर्माण पर 33.49 करोड़, जबकि 19.22 करोड़ मुख्यमंत्री के लिए एक कैंप कार्यालय पर खर्च किए गए। आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी पिछले 9 वर्षों में केजरीवाल की छवि खराब करने के अपनी कोशिशों में विफल होने के बाद अब मुख्यमंत्री आवास को निशाना बना रही है।
30 से ज्यादा नाबालिगों की हत्या करने वाले को उम्रकैद
दिल्ली के कोर्ट ने नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और हत्या के सीरियल किलर रविंदर कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी यूपी का रहने वाला है। रोहिणी अदालत के एडिशनल सेशंस जज के सामने सामने पुलिस ने तर्क रखा था कि रविंदर एक मनोरोगी हत्यारे के रूप में कुख्यात है और उसने 2008 से 2015 के बीच 30 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और हत्या की। अदालत ने कहा कि पुलिस दोषी के खिलाफ छह साल के बच्ची के अपहरण, हत्या और शारीरिक हमले के मामले अपराध साबित करने में सफल रही है। दोषी को आजीवन कारावास की सजा दी जा रही है। आरोपी 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चों के अपहरण और हत्या में कथित रूप से शामिल था। केवल तीन मामलों की सुनवाई हुई। दोषी को ड्रग्स लेने, अश्लील फिल्मों में शामिल होने और फिर छोटे बच्चों की तलाश करने की आदत थी। वह नाबालिगों के साथ मारपीट करता था और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर देता था।
पीएम को खतरा है, इस मैसेज से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों में 25 मई की रात को हड़कंप मच गया। असल में दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई और 100 नंबर पर सूचना देने वाले को ट्रेस करना शुरू कर दिया। नई दिल्ली जिला पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ सूचना देने वाले हेमंत कुमार को रात को ही पकड़ लिया ।आरोपी ने बताया कि वह कई सालों से बेरोजगार था और शराब के नशे में उसने यह सूचना दी थी ।देश का खुफिया विभाग, स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिटों आरोपी हेमंत से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत
शिवम दुबे, Korba. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है। पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र के सोनपुरी गांव का है। जहां 23 मवेशियों की एक साथ मौत होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान और झमाझम बारिश की वजह से सभी मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे। इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों पर आसमान से बिजली गिरने के कारण मौत हो गई।
खबर अपडेट हो रही है...
No comment yet
अपडेट्स- MP में 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, स्वाति मीणा बनीं महिला बाल विकास विभाग की सचिव; राकेश सिंह बने निर्वाचन आयोग के सचिव
न्यूज अपडेट्स- जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, अमृतसर से वैष्णोदेवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 की मौत; हादसे में MP के मंत्री जख्मी
न्यूज अपडेट्स- गाजियाबाद में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की होटल में हत्या की, लड़की के भाई को वीडियो कॉल कर बताया, फिर खुदकुशी की
न्यूज अपडेट- अमरपाटन में आपदा राशि में गबन करने वाले 2 पटवारी सस्पेंड, 12 लाख 94 हजार रुपए की हुई थी हेराफेरी
अपडेट्स- DU के सिलेबस से हटाए गए मोहम्मद इकबाल; छत्तीसगढ़ में फोर्स-नक्सली मुठभेड़; US में दिवाली हॉलिडे के लिए प्रस्ताव