WEF में इंडियन इकोनॉमी से ज्यादा हुई पॉल्यूशन की चर्चा

गीता गोपीनाथ हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और IMF की पूर्व चीफ हैं

वे ग्लोबल लेवल की एक जानी-मानी इकोनॉमिस्ट हैं

गीता गोपीनाथ ने दावोस (WEF) में भारतीय इकोनॉमी पर चेतावनी दी है

गीता ने कहा कि इंडिया में टैरिफ से कहीं ज्यादा बड़ा खतरा पॉल्यूशन है

पॉल्यूशन केवल एनवायरनमेंट नहीं, बल्कि एक गंभीर इकोनॉमिक मुद्दा है

खराब हवा से वर्कर्स की प्रोडक्टिविटी कम हो रही है

इंडिया में हर साल 17 लाख लोग पॉल्यूशन की वजह से मरते हैं

स्वास्थ्य पर होने वाला भारी खर्च सीधे GDP को एफेक्ट करता है

खराब एनवायरनमेंट के कारण फॉरेन इन्वेस्टर्स पीछे हट सकते हैं

इंडिया को डेवलप बनने के लिए परमानेंट सलूशन खोजने होंगे