खूबसूरत यूट्यूबर Jyoti Malhotra की करतूतें
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल यूट्यूबर हैं
उनका यूट्यूब चैनल Travel With Jo के नाम से है
वे एक डिजिटल ट्रैवल व्लॉगर हैं जो देश-विदेश घूमकर वीडियोज बनाती हैं
उनके यूट्यूब पर 3.80 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं
हाल ही में ज्योति पर बड़े जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगा है
ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ रिश्ते में थीं
भारत सरकार ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया
गिरफ्तारी से पहले तक उन्होंने पाकिस्तान ट्रैवल को लेकर कई वायरल वीडियो पोस्ट किए थे
ज्योति का कबूलनामा रिकॉर्ड हो चुका है और केस हिसार की इकनोमिक क्राइम ब्रांच के अंडर है