/sootr/media/media_files/2025/02/04/VVy8vw3ptN46Ajc2KqT4.jpg)
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 112 भारतीयों को 16 फरवरी की रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया। उन्हें अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान से भारत भेजा गया। डिपोर्ट किए गए लोगों में हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 नागरिक शामिल हैं। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है, जो लगभग 3-4 घंटे तक चल सकती है। हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों को घर पहुंचाने के लिए वॉल्वो बसों की व्यवस्था की है, जबकि पंजाब सरकार भी अपने नागरिकों के लिए बस सेवा प्रदान कर रही है। यह अमेरिका से भारतीयों का तीसरा बैच है जिसे डिपोर्ट किया गया है। इससे पहले भी कई भारतीय अवैध रूप से प्रवास करने के कारण वापस भेजे गए थे।
........
बिहार विस चुनाव 2025: PM मोदी से आज मुलाकात करेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली जा रहे हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी। नीतीश कुमार केंद्र से बिहार के लिए और धनराशि की मांग भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे।
चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना
नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा बिहार की राजनीति में काफी हलचल मचा रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की योजना है। सबसे बड़ा मुद्दा सीटों का बँटवारा है। जेडीयू और बीजेपी दोनों ही अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं।
बोलेरो-बस में आमने-सामने टक्कर, 10 की मौत
प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात बोलेरो और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 19 लोग घायल हो गए। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
JPC रिपोर्ट पेश
संसद में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस 600 पन्नों की रिपोर्ट को सबसे पहले राज्यसभा में पेश किया गया। जहां इसके तुरंत बाद हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी की, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। इस रिपोर्ट को बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के द्वारा किया गया।
पंडित प्रभाकर कारेकर का मुंबई में निधन
प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का मुंबई में निधन हो गया है। संक्षिप्त बीमारी के बाद उन्होंने 80 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। गोवा में जन्मे प्रभाकर कारेकर के परिवार ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात शिवाजी पार्क इलाके में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
ट्रंप से आज मिलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं। व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बैठक में दोनों नेता ट्रेड, निवेश, एनर्जी, डिफेंस और इमिग्रेशन पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी के डेलीगेशन की कुल 6 बैठकें होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। वह गुरुवार तड़के वॉशिंगटन पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आज रात पीएम मोदी की ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। दोनों एक साथ डिनर भी करेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं। व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बैठक में दोनों नेता ट्रेड, निवेश, एनर्जी, डिफेंस और इमिग्रेशन पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी के डेलीगेशन की कुल 6 बैठकें होंगी।
भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया
IND vs ENG : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहले खेलने उतरी भारत ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।
इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा। उन्हें अर्शदीप सिंह अपना शिकार बनाया। वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टॉम बैन्टन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए फिल सॉल्ट क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की पारी समाप्त
शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली तथा श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की पारी 50 ओवर में 356 रन पर ऑलआउट हो गई। यह अहमदाबाद में वनडे में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट स्पिनर आदिल राशिद ने लिए। भारत की ओर से गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 78 रन और कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। पांचवें नंबर पर उतरे केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का 87 साल की उम्र में निधन
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी का निधन हो गया है। 87 वर्षीय सत्येंद्र दास की ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में रविवार को भर्ती कराया गया था। उन्हें मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर भी था। वह न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती थे।
सत्येंद्र दास कब बने थे पुजारी?
सत्येंद्र दास 6 दिसंबर, 1992 को अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे, जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था। राम मंदिर के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्य पुजारी दास, जिन्होंने आध्यात्मिक जीवन का विकल्प चुना था, तब उनकी उम्र मात्र 20 वर्ष थी। उनका पूरे अयोध्या और यहां तक कि उससे परे भी व्यापक सम्मान है।
......................
जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास IED ब्लास्ट में जो जवान शहीद हो गए, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में LoC के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना का दल गश्त कर रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में तीन सैनिक आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सेना बल पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाकर आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
...................................
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम मेधा लेकर आयोजित शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने एआई के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने को लेकर सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। हम अभी एआई युग के शुरुआती दौर में ही हैं, जो मानवता के मार्ग को आकार देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई की वजह से नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता, बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं।
..............................
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डू में मिलावट मामले को लेकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के नेतृत्व में जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने रविवार को ये गिरफ्तारी की हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी के अपूर्व चावड़ा और एआर डेयरी के राजू राजशेखरन के रूप में हुई है। चारों को प्रसाद के लड्डू बनाने के लिए घी की सप्लाई में अनियमितताएं मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को जांच में पता चला कि वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने एआर डेयरी के नाम पर टेंडर हासिल किए थे। वैष्णवी डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी करने के लिए एआर डेयरी के नाम का इस्तेमाल करते हुए फर्जी डॉक्यूमेंट और मुहरें बनाई थीं।
....................
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा एलजी वीके सक्सेना को सौंपा और एलजी मुख्यालय से रवाना हो गईं। बताते चले कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार, 8 फरवरी को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बहुमत के आंकड़े को हासिल किया है। 27 साल बाद अब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की।
जम्मू-कश्मीर में कोल्ड वेव
जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों का तापमान माइनस में बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी राज्य में कोल्ड वेव का असर रहेगा। पहलगाम में -6.4°C, गुलमर्ग -8.6°C, सोनमर्ग 11°C, लेह -13.9°C, - कारगिल -12.6°C रहा। वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। 8-12 के बीच कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना रहेगी। मध्य प्रदेश में शनिवार को तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से ही हवा की दिशा उत्तरी हो गई। उत्तर भारत में बर्फबारी होने से हवा की रफ्तार बढ़ गई।
ACB की टीम पहुंची केजरीवाल के घर
दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना से पहले राजधानी में सियासी पारा गरमा गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों से भाजपा संपर्क कर रही है और सात प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ रुपये लेकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया है। इसके बाद भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर शिकायत की। एलजी ने आप के इन आरोपों की जांच के आदेश दिए। एसीबी इस मामले की जांच में जुट गई। एसीबी की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर जा पहुंची और काफी देर बाहर खड़े रहने के बाद वापस लौट गई। इस बीच एसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि किस-किस को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है उनके नाम बताएं।
बदल रहा मौसम
देश में एक बार फिर ठंड वापसी कर रही है। असम क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में घने कोहरे का अलर्ट है। दरअसल उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू क्षेत्र पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जिससे उत्तर भारत समेत दिल्ली-NCR में ठंडी हवाएं चल रही हैं और सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान नहीं है। गुरुवार को लद्दाख के द्रास का तापमान -20°C दर्ज किया गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में भी अगले दो दिनों में तापमान 2-3°C तक गिरेगा। लेकिन गुजरात और महाराष्ट्र में ठंड नहीं बढ़ेगी। गुजरात में तापमान 2-3°C तक बढ़ेगा। महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 249 रन बनाने का टारगेट दिया
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। इंग्लिश टीम ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 249 रन बनाने का टारगेट दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने पारी को संभालते हुए फिफ्टी जमाई। वहीं, टीम इंडिया से अपना डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। वनडे टीम में वापसी कर रहे फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव और पेसर मोहम्मद शमी ने भी 1-1 विकेट झटका। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला और इंग्लैंड का एक बल्लेबाज को टीम इंडिया ने रनआउट किया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
भारत के खिलाफ नागपुर वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा वनडे डेब्यू कर रहे हैं। आपको बताते चले कि भारत इंग्लैंड को टी20 सीरीज 4-1 से रौंदने के बाद अब आज (फरवरी) वनडे सीरीज का आगाज हुआ। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है। इस मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े फेरबदल हुए। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं विराट कोहली दाहिने घुटने में तकलीफ के कारण बाहर हो गए है।
इन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा नागपुर मुकाबले के दौरान वनडे डेब्यू कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने यशस्वी को, वहीं मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी. हर्षित को हाल में टी20 सीरीज के दौरान पुणे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने मैच को पलट दिया। भारत ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीता और सीरीज 1-3 से अपने नाम की। हर्षित राणा शुक्रवार (31 जनवरी) को मैच में शिवम दुबे की जगह मैदान में उतरे थे।
नागपुर वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
गुजरात में UCC लागू
उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई करेंगी। समिति को 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी है।
UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड
उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता लागू की जा चुकी है। धामी सरकार ने 27 जनवरी से इसे प्रदेश में लागू किया। अब गुजरात सरकार भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि समिति UCC का मसौदा तैयार करेगी और उसके आधार पर कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य सरकार का मानना है कि समान नागरिक संहिता से नागरिकों को एक समान कानून व्यवस्था मिलेगी, जो राज्य में समानता और न्याय की भावना को मजबूत करेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक