कैसे मिला MS Dhoni को कैप्टन कूल का टाइटल
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड में हुआ था
धोनी का पहला प्यार क्रिकेट नहीं, फुटबॉल था
वह स्कूल में फुटबॉल के गोलकीपर थे
उन्होंने रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी की थी
उन्हें बाइक चलाने का शौक था इसलिए उनकी पहली बाइक सेकंड हैंड थी
माही का रांची में एक बाइक म्यूजियम भी है और उनके पास 50 से ज्यादा बाइक्स हैं
माही का क्रिकेट करियर सचिन तेंदुलकर से इंस्पायर्ड था
उन्होंने बचपन में सचिन तेंदुलकर का पोस्टर अपने कमरे में लगाया था
माही को कैप्टन कूल का टैग उन्हें उनके शांत स्वभाव के कारण मिला
2011 में धोनी ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर भारत को 28 साल बाद खिताब दिलाया
धोनी का क्रिकेट करियर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा