जानिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुछ रोचक बातें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था
नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके थे
नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जापान और जर्मनी का समर्थन प्राप्त किया था
नेताजी ने जर्मनी में स्वतंत्र भारत रेडियो की शुरुआत की थी
नेताजी के योगदान के लिए भारत सरकार ने 23 जनवरी को पराक्रम दिवस घोषित किया
कुछ लोग मानते हैं कि नेताजी गुमनामी बाबा के रूप में जिए थे
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा उनका प्रसिद्ध नारा था
महात्मा गांधी ने नेताजी को देशभक्तों के देशभक्त कहा था
नेताजी का नारा दिल्ली चलो भी ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध हुआ
नेताजी को भारतीय जनता के बीच भगत सिंह के बाद सबसे बड़ा क्रांतिकारी माना जाता है
नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को रहस्यमय विमान दुर्घटना में हुई थी
नेताजी की मौत पर कई जांचें हुईं, लेकिन सच सामने नहीं आ सका
सुभाष चंद्र बोस का संघर्ष भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next