आइए जानते हैं इन नंबर प्लेट्स के बारे में।
ये सामान्य नंबर प्लेट निजी वाहनों के लिए होती है, जिसका कमर्शियल यूज जैसे माल ढुलाई या यात्रियों को ढोने के लिए नहीं किया जा सकता है।
ये नंबर प्लेट कमर्शियल यूज के लिए होती है। इसमें ड्राइवर को कमर्शियल ड्राइविंग परमिट की आवश्यकता होती है। ये आमतौर पर टैक्सी, ट्रक या मालवाहन पर पाई जाती हैं।
जब भी आपको सड़क पर हरी नंबर प्लेट दिखे, तो समझ जाइए कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों की है। ये नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों, कारों, बसों और अन्य कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की होती है।
ब्लैक नंबर प्लेट आमतौर पर लग्जरी होटल ट्रांसपोर्ट वाहनों में देखने को मिलती है। इन गाड़ियों को कमर्शियल यूज के लिए भी किया जा सकता है, जैसे होटल ट्रांसपोर्ट या अन्य प्राइवेट यूज।
लाल नंबर प्लेट ये दर्शाती है कि, वाहन का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन हुआ है और परमानेंट नंबर प्लेट अभी तक नहीं आई है। ये रजिस्ट्रेशन एक महीने के लिए वैलिड होता है।
नीली नंबर प्लेट विदेशी राजनयिकों के वाहनों के लिए जारी की जाती है। इन प्लेट्स पर DC, CC, या UN जैसे शब्द होते हैं। इन पर राज्य का कोड नहीं, बल्कि राजनयिक के देश का कोड होता है।
{{ primary_category.name }}