राहुल गांधी ने ट्विटर का बायो किया अपडेट, खुद को डिस्क्वालिफाइड एमपी लिखा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने ट्विटर का बायो किया अपडेट, खुद को डिस्क्वालिफाइड एमपी लिखा

NEW DELHI. राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी सांसदी जाने का अनोखे तरीके से विरोध जताया है। उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो अपडेट किया है। राहुल गांधी ने खुद को डिस्क्वालिफाइड एमपी लिखा है। ये राहुल गांधी का आधिकारिक अकाउंट है।





राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द





23 मार्च को सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को एक मानहानि केस में दोषी करार दिया था। राहुल ने 2018 में कर्नाटक के कोलार में चुनावी सभा में कहा था- मोदी सरनेम के लोग चोर होते हैं। नवीन मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी...। इसको लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल पर मानहानि केस दायर कर दिया। 24 मार्च को राहुल की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई।





सांसदी जाने के बाद राहुल ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस





लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की।







— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2023





प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की प्रमुख बातें







  • पहले जो पार्टियों को मीडिया से सपोर्ट मिलता था, अब नहीं मिलता। इसलिए अपोजिशन के पास यही रास्ता है कि वे जनता के बीच जाएं।



  • नरेंद्र मोदी जी सब डरते हैं। सब जानते हैं कि अडाणी जी और मोदी जी क्या रिश्ता है। इसलिए बीजेपी को मुद्दा डायवर्ट करना है।


  • मुझे अयोग्य इसलिए किया गया कि मैं जो अगली स्पीच देने वाला था, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर गए। संसद में अगली स्पीच में अडाणी का मुद्दा उठाता।


  • मैं जो भी सवाल उठाता हूं, वो समझकर उठाता हूं।


  • जनता सवाल कर रही है कि इस भ्रष्ट आदमी (गौतम अडाणी) को पीएम मोदी क्यों बचा रहे हैं? आज तो देश ही अडाणी है, अडाणी ही देश है।


  • इस सवाल पर कि जो आपके साथ किया, उससे डर लगता है। राहुल बोले कि क्या आपको लगता है कि मैं डरा हुआ नहीं, बल्कि उत्साहित (एक्साइटेड) हूं।


  • वायनाड से मेरा प्यार का रिश्ता है। तो मैंने सोचा कि वायनाड के लोगों के लिए चिट्ठी लिखूं कि उनके दिल में मेरे लिए क्या है।


  • राजनीति मेरे लिए कोई फैशन की बात नहीं है। मेरे लिए सच बोलना कोई नई बात नहीं है। ये मेरे जीवन की तपस्या है। चाहे मुझे अयोग्य ठहराएं। मुझे मारे-पीटें, जेल में डालें, लेकिन मुझे अपनी तपस्या करनी है। इस देश ने मुझे प्यार दिया है। इसलिए मुझे उसके लिए यह सब करना है।


  • मैं भारत जोड़ो यात्रा तक में कहता रहा हूं कि सभी समुदाय को एक साथ चलना चाहिए। बीजेपी ध्यान को भटकाने की कोशिश करती है। कभी ओबीसी की बात, कभी विदेश की बात। बीजेपी का यही काम है।


  • वीडियो देखें- 






  • Rahul Gandhi राहुल गांधी disqualified MP Twitter bio ट्विटर बायो डिस्क्वालिफाइड सांसद