सुप्रीम कोर्ट के ऐसे चीफ जस्टिस जो कभी थे एक चपरासी

सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस होना एक सम्मानजनक और जिम्मेदारी वाला पद है।

इस पद पर एक ऐसे व्यक्ति ने पहुंच बनाई जिसके करियर की शुरुआत एक चपरासी के रूप में हुई।

सरोश होमी कपाड़िया भारतीय सुप्रीम कोर्ट के 16वें चीफ जस्टिस थे।

उनके पिता अनाथालय में बड़े हुए। परिवार ने गरीबी में जीवन बिताया।

उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में करियर शुरु किया था। इस दौरान लॉ की पढ़ाई जारी रखी।

चपरासी से क्लर्क बने, फिर वकील, हाईकोर्ट के जज और फिर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस।

बतौर CJI कपाड़िया ने पहले ही दिन आधे घंटे में 39 मामले निपटा दिए थे।

2012 में वे रिटायर हुए। 4 जनवरी 2016 को उनका निधन हुआ।