shivaji

पढ़ें छत्रपति शिवाजी महाराज के अमर विचार, जो आज भी प्रेरणादायक हैं

shivaji1

शिवाजी महाराज स्वाभिमान, पराक्रम और हिंदवी स्वराज्य की अमर ज्योति हैं

shivjii3

उनकी नीति, शौर्य और न्याय हमें साहस व राष्ट्रभक्ति सिखाते हैं

shuiva

आइए, जानें शिवाजी महाराज के वो अमर विचार जो हर पीढ़ी को प्रेरित करते हैं

जब लक्ष्य ऊंचा हो और इरादे मजबूत, तो कठिनाइयां आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं

जो सत्य और धर्म की राह पर चलता है, वही सच्चा योद्धा है

शत्रु से कमजोर बनकर नहीं, बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता और साहस से जीत हासिल करनी चाहिए

अपनी धरती, अपना अधिकार, अपना स्वाभिमान – यही सच्ची आजादी है

एक सच्चा शासक वही होता है, जो अपनी प्रजा को अपने परिवार की तरह देखे

युद्ध केवल तलवार से नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता और रणनीति से जीता जाता है!

हर व्यक्ति को अपने धर्म, संस्कृति और मातृभूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए

कभी भी अपने शत्रु को छोटा मत समझो और कभी भी अपने मित्र पर संदेह मत करो!