यात्रा के दौरान आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, और अपने घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर जरूर रखें।

भक्तगण समय से अपना मेडिकल और रजिस्ट्रेशन करवा लें, क्योंकि यात्रा परमिट बेंको में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलते हैं।

यात्रा के दौरान टॉर्च, रेनकोट, पिठ्ठू बैग, स्पोर्ट शूज, गरम कपडे़, जैकेट, स्वेटर, टोपी, जुराब, दस्ताने, कोल्ड क्रीम, आवश्यक दवाईयां और थोड़ा ड्राई फ्रूट जरूर पैक करें।

समय से पहले अपनी टिकट बुक करें।

श्राइन बोर्ड के नियम के अनुसार 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक के भक्त यात्रा पर नहीं जा सकते।

अमरनाथ यात्रा के दौरान अकेले यात्रा करने से बचें।

अमरनाथ की यात्रा पर जाने से 2 महीने पहले सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जरूर जाएं।