वॉटर इन्फेक्शन की डर से शुभमन गिल ने मंगवाया 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का फाइनल मुकाबला इंदौर में है
ऐसे में इसी बीच शुभमन गिल के वॉटर प्यूरीफायर को लेकर काफी है
इंदौर में वाटर इन्फेक्शन के डर से शुभमन ने अपना पर्सनल प्यूरीफायर मगवाया है
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाई-टेक वॉटर प्यूरीफायर की कीमत 3 लाख बताई जा रही है
ये स्पेशल मशीन गिल के होटल रूम के अंदर ही फिट कराई गई है
ये प्यूरीफायर पैक बोतलबंद पानी को भी फिर से फिल्टर करने में केपेबल है
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुई मौतों ने खिलाड़ियों को भी डरा दिया है
वैसे विराट कोहली भी फ्रांस से आने वाला कीमती इवियन वॉटर ही पीते हैं
टीम इंडिया अब होटल के पानी के बजाय खुद के फिल्टर पर भरोसा कर रही है
क्रिकेटर्स के लिए पानी का PH लेवल और मिनरल्स का बैलेंस बहुत जरूरी है
गिल के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है