Teachers Day पर जानें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 प्रेसियस इंस्पिरेशनल कोट्स

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मल्टी-टैलेंटेड पर्सन थे

उनका मानना कि सही एजुकेशन से ही सोसाइटी की बुराइयों को खत्म किया जा सकता है

उच्च पदों पर रहते हुए भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान कभी नहीं रोका

5 सितंबर उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानें उनके कुछ कोट्स

Self-realization

शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान देना नहीं, बल्कि सेल्फ रियलाइजेशन कराना है।

True knowledge

सच्ची शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि यह जीवन को समझने की कला है।

Purity of heart

मन की शांति और हृदय की पवित्रता ही सबसे बड़ा धन है।

Hard work

कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है।

Character building

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य कैरेक्टर बिल्डिंग करना है।

Discipline

बिना अनुशासन के कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।

Curiosity

हमेशा जिज्ञासु रहें और नई चीजें सीखते रहें।