अब tweets edit  हो सकेगा। DP और name बदलने पर blue tick होगा remove- Twitter update news
होम / देश / एलन मस्क का नया ऐलान- अब ट्वीट एडिट भी क...

एलन मस्क का नया ऐलान- अब ट्वीट एडिट भी कर सकेंगे, फोटो या नाम बदलने पर हट जाएगा ब्लू टिक

Pratibha Rana
12,दिसम्बर 2022, (अपडेटेड 12,दिसम्बर 2022 09:31 AM IST)

New Delhi. एलन मस्क की एंट्री के बाद से ट्विटर पर लगातार बदलाव आ रहे है। पहले मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन को पेड सर्विस बना दिया था। यानी यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं। अब एक बार फिर मस्क ने ट्विटर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। अब अगर यूजर्स ट्विटर से फोटो या अपना नाम बदलेंगे तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि वैरिफिकेशन के बाद फिर से यूजर्स को ब्लू टिक मिल जाएगा। इसके अलावा यूजर्स ट्विटर से कंटेंट एडिट भी कर सकेंगे। 


ब्लू टिक देने से पहले अकाउंट को किया जाएगा रिव्यू

दरअसल कंपनी ने अनाउंसमेंट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ट्विटर ब्लू सोमवार (12 दिसंबर) को लॉन्च किया जाएगा। यह सर्विस वेब पर $8 प्रति महीने होगी। जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति महीने रखी गई है। सिर्फ वैरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही सर्विस मिलेगी। इसके लिए खुद ट्विटर कर्मचारी यूजर्स के अकाउंट्स को रिव्यू करेंगे। वहीं ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड ने बताया कि हमने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े (जो ट्विटर नियमों के खिलाफ है) से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। अब यूजर्स को ब्लू टिक देने से पहले उनके अकाउंट को अच्छे से रिव्यू किया जाएगा। वैरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़ें...

यूजर्स 30 मिनट के अंदर कर सकेंगे ट्वीट को एडिट 

ट्विटर कर्मचारी द्ववारा यूजर्स के अकाउंट के वैरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी राइट मिल सकेगा। लेकिन अगर किसी यूजर को अपना कंटेंट एडिट करना है तो वह 30 मिनट के अंदर ही कंटेंट को एडिट कर सकेगा। वहीं यूजर्स 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को और भी अन्य अधिकार मिलेंगे। इसमें वह लंबे ट्वीट भी कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखेंगे।  

 DP-नाम बदलने पर ब्लू टिक हटेगा

यूजर्स अगर अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि फिर से वैरिफिकेशन के बाद उन्हें ब्लू टिक दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है, जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं। 

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media