पहलवानों ने हरिद्वार में गंगा में नहीं बहाए मेडल, किसान नेता नरेश टिकैत के कहने पर माने; सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पहलवानों ने हरिद्वार में गंगा में नहीं बहाए मेडल, किसान नेता नरेश टिकैत के कहने पर माने; सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

NEW DELHI. भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच विवाद लगातार जारी है। पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला बदल दिया है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के कहने पर पहलवान मान गए। पहलवानों ने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप दिए हैं। सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।







— "Journalist" Raushan Rajput (@Raushan523) May 30, 2023





राष्ट्रपति को सौंपेंगे मेडल वाली पोटली





नरेश टिकैत ने पहलवानों से बात की। केंद्र सरकार को कार्रवाई के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। टिकैत ने उनसे मेडल और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है। उन्होंने कहा है कि वे इन्हें राष्ट्रपति को देंगे। इसके बाद सभी खिलाड़ी हरिद्वार से घर के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें इससे पहले साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट करीब एक घंटे तक हर की पौड़ी में बैठकर मेडल पकड़े रोते रहे।





रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट







— Congress Sevadal (@CongressSevadal) May 30, 2023





रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।





बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में बुलाई महारैली





वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में महारैली बुलाई है। इसमें संत शामिल होंगे। बृजभूषण और संतों का कहना है कि पॉक्सो एक्ट का फायदा उठाकर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।



Wrestlers and WFI dispute wrestlers did not shed medals 5 days ultimatum to the government Rajesh Tikait रेसलर्स और WFI का विवाद पहलवानों ने नहीं बहाए मेडल सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम राजेश टिकैत