जानिए छठ पूजा के इस महापर्व में 4 दिनों में क्या-क्या होता है
छठ पूजा बिहार, झारखंड और यू.पी. का सबसे बड़ा त्यौहार है
छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को धन्यवाद कहने का तरीका है
संतान की लंबी उम्र और परिवार की खुशी के लिए यह व्रत रखते हैं
व्रत की शुरुआत नदी में नहाकर पवित्र खाना खाने से होती है
व्रत के दूसरे दिन 'खरना' पर पूरे दिन पानी की एक बूंद भी नहीं पीते
गुड़ की खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है
व्रत के तीसरे दिन डूबते सूरज को जल चढ़ाया जाता है
व्रत के चौथे दिन उगते सूरज को जल अर्पित किया जाता है
व्रत पूरा होने पर प्रसाद खाकर 36 घंटे का उपवास खोला जाता है