दिवाली पर पूजा के इन खास नियमों से खुश होंगी मां लक्ष्मी, बरसेगा पैसा ही पैसा

पूजन के लिए बाजार से मां लक्ष्मी की सुन्दर मूर्ती लाएं

मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग का आसन या वस्त्र चढ़ाएं

पूजा के स्थान को पीले और लाल फूलों से सजाएं

माता जी को सफेद रंग की मिठाई या खीर का भोग लगाएं

लक्ष्मी जी की पूजा में चांदी का सिक्का जरूर रखें

मेन गेट पर आम के पत्तों का तोरण लगाएं

दरवाजे के दोनों ओर शुभ-लाभ जरूर लिखें

दरवाजे पर लक्ष्मी जी के चरण बाहर की जगह अंदर की ओर बनाएं

घर के मुख्य द्वार पर लगे दीपक की लौ बाहर की ओर न रखें