विजयदशमी पर जानिए रावण दहन से पूजा तक, ये अनोखी परंपराएं

दशहरा इस साल 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा

दशहरा, बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा त्योहार है

इसी दिन भगवान राम ने रावण को मारकर जीत हासिल की थी

भारत में दशहरा मनाने के तरीके, रीति-रिवाज हर जगह अलग हैं

गांव और शहरों में रामायण की कहानियों पर रामलीला होती है

रामलीला के बाद, रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाते हैं

विजयादशमी के दिन शस्त्रों की पूजा करना शुभ माना जाता है

दशहरा पर शमी के पेड़ की पूजा करना भी शुभ माना जाता है

दशहरा कोई भी नया काम शुरू करने का सबसे शुभ दिन है

कर्नाटक के मैसूर में दशहरे पर हाथियों का जुलूस निकलता है,

तमिलनाडु में गुड़ियों का खास प्रदर्शन ('गोलू') किया जाता है