भिंड के दंदरौआ धाम में विराट हनुमान भक्तों का संगम, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 14 से 18 नवंबर तक हनुमंत कथा, तैयारियां पूरी 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
भिंड के दंदरौआ धाम में विराट हनुमान भक्तों का संगम, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 14 से 18 नवंबर तक हनुमंत कथा, तैयारियां पूरी 

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर में 14 से 18 नवंबर तक होने वाली हनुमान कथा को लेकर के मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। हनुमंत कथा और दिव्य दरबार के लिए छतरपुर इलाके के बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन कथा और दिव्य दरबार के आयोजन में 3 लाख से 5 लाख के करीब भक्तों के कथा श्रवण और अब दिव्य दरबार में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। 





देश विदेश से आएंगे भक्त





 श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के अनुमान को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है जिसमें दो बड़ी पार्किंग, भक्तों को पानी सप्लाई के लिए 1 दर्जन से अधिक टैंकर लाखों लोगों के लिए भंडारा प्रसादी के लिए सेक्टर वाइस व्यवस्था की जा रही है। वहीं मंदिर में हनुमान दर्शन के लिए व्यवस्थित तरीके से लोगों को पहुंचने के लिए बांस बल्ली और पाइप लगाकर जिक जैक व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम आयोजक अशोक भारद्वाज ने बताया कि दंदरूआ धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  हनुमान कथा श्रवण के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा देश के कई प्रांतों और विदेशों से भी उनके पास लोग फोन कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी ले रहे हैं जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन समुचित व्यवस्थाएं कर रहा है। 





25 वर्षों से हो रहा आयोजन





 दंदरौआ धाम मंदिर महंत रामदास महाराज ने बताया कि बीते 25 वर्षों से मंदिर प्रांगण में हर वर्ष उनके गुरु की याद में शियपिय मिलन समारोह का आयोजन होता है जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता हिस्सा लेते हैं, इस वर्ष शिय-पिय मिलन समारोह में विश्वविख्यात ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है और हनुमंत कथा का श्रवण का लाभ अंचल के साथ-साथ देश और विदेश के लोग भी ले सकेंगे जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।  वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का भी अनुमान है कि दंदरौआ धाम में प्रतिदिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 800 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस वाहन की भी तैनाती की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस लाइन से हर वक्त अतिरिक्त बल तैयार रखा जा रहा है जिससे किसी प्रकार का कथा में व्यवधान ना हो सके।



Dandraua Dham Bhind Hanumant Katha in Dandraua Dham of Dhirendra Krishna Shastri Hanumant Katha Bhind News भिंड दंदरौआ धाम भिंड दंदरौआ धाम में हनुमंत कथा दंदरौआ धाम में विराट हनुमान कथा बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री