केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद 6 महीने यहां होंगे बाबा के दर्शन
केदारनाथ के कपाट हर साल भाई दूज पर बंद किए जाते हैं
इस साल केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर को बंद किए गए
कपाट बंद करने की प्रक्रिया ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुई
कपाट बंद से पहले शिवलिंग का शृंगार किया जाता है
कपाट बंद होते समय सेना के बैंड और भक्तों के जयकारे गूंजते हैं
कपाट बंद करने के बाद बाबा केदार की डोली सजाई जाती है
बाबा की डोली अगले छह महीने के लिए शीतकालीन निवास की ओर जाती है
बाबा केदारनाथ का शीतकालीन निवास ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर है
अगले छह महीने बाबा के दर्शन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर में होंगे
कपाट दोबारा खुलने की तारीख महाशिवरात्रि पर तय की जाती है