क्या है कोलकाता की कुमारी पूजा, जिसमें कन्याएं बनती हैं देवी?

कुमारी पूजा का आयोजन दुर्गा उत्सव में महाअष्टमी पर होता है

कुमारी पूजा कोलकाता के बेलूर मठ में होती है

यह पुरानी परंपरा नारी शक्ति और पवित्रता का सम्मान है

इस पूजा में छोटी बच्चियों को देवी दुर्गा मानकर पूजते हैं

कन्याओं को कपड़े, गहने और फूलों से देवी जैसा सजाते हैं

कन्याओं को भोग और प्रसाद जैसे खीर, फल, मिठाई दिए जाते हैं

कन्याओं को दिए उपहार देवी को दिए चढ़ावे जैसे ही माने जाते हैं

ऐसा माना जाता है कि कुमारी पूजा आदि शंकराचार्य ने शुरू की थी

कई पंडालों में 108 कमल के फूल से अखंड दीया जलाया जाता है