महागौरी की पूजा क्यों है इतनी खास? जानें माता की शक्ति का राज

शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन महाष्टमी कहलाता है

यह दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित है

महागौरी शक्ति, पवित्रता और तपस्या की देवी हैं

महागौरी नाम का अर्थ है 'अत्यंत श्वेत'

मां श्वेत वस्त्र और श्वेत आभूषण धारण करती हैं

उनका वाहन वृषभ (बैल) है, इसलिए उन्हें वृषारूढ़ा भी कहते हैं

दाहिने हाथों में अभय मुद्रा (भय मुक्ति) और त्रिशूल है

बाएं हाथों में डमरू और वरद मुद्रा (वरदान देने की) है

महाष्टमी के दिन गुलाबी या सफेद रंग के वस्त्र पहनना शुभ है

महागौरी को नारियल, पूड़ी, चना और हलवे का भोग लगाना शुभ माना जाता है