खास नियमों से ही श्रावण में पहनी जाती है रुद्राक्ष की माला
श्रावण में रुद्राक्ष की माला पहनने का सोच रहे हैं, तो जान लें खास नियम
श्रावण में रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है, खासतौर पर सोमवार के दिन
रुद्राक्ष को पहनने से पहले रुद्राक्ष की मोतियों को गंगाजल से शुध्द करें
फिर रुद्राक्ष के मोतियों को लाल या पीले धागे में पीरोकर उसकी एक माला बना लें
माला को पहनने से पहले ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप 121 रांउड करें
ध्यान दें रुद्राक्ष को पहनने के बाद आपको सात्विक जीवनशैली अपनानी होगी
रुद्राक्ष को कभी भी अशुध्द हाथों से छुएं नहीं , हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखें