वट सावित्री व्रत के दिन करें ये उपाय, जीवन में आएगा धन और सौभाग्य

वट सावित्री व्रत पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन का प्रतीक है

यह व्रत देवी सावित्री के यमराज से पति सत्यवान के प्राण वापस लेने की कथा से जुड़ा है

वट वृक्ष में त्रिदेव का वास होता है, इसलिए ये पूजा फलदायक होती है

इस वर्ष वट सावित्री व्रत 26 मई 2025 को रखा जाएगा

इस दिन सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाएं और 7 बार परिक्रमा करें

वट सावित्री पूजा में मां लक्ष्मी को 11 सफेद कोड़ियां अर्पित करें

बरगद के पत्ते पर चावल के दाने और सुपारी रखकर लक्ष्मी को समर्पित करें

शाम को चंद्रमा को दूध से अर्घ्य देना चाहिए

ये उपाय आर्थिक समृद्धि, दांपत्य जीवन में मधुरता और मानसिक शांति लाते हैं

वट सावित्री व्रत से सुख-शांति और पारिवारिक समृद्धि की प्राप्ति होती है