AAP का क्या होगा?

author-image
New Update

चुनावी साल में आदिवासियों को लुभाने सरकार की चरण पादुका योजना 2.0 पर  सवाल.. 2018 में योजना के पहले चरण में जूतों की क्वालिटी पर उठे थे सवाल तो इसबार सवाल उठा योजना के फंड पर.. आदिवासियों के कल्याण के लिए इस्तेमाल करने के बजाए इस फंड से जूते चप्पल बांटेगी सरकार.. योजना पर खर्च होगा 261 करोड़ रु.

-----------------------

मप्र में सरकार बनाने का सपना संजोए आम आदमी पार्टी के कुनबे में कलह... नई कार्यकारिणी घोषित होने के 5 दिनों के भीतर ही कार्यकर्ताओं में फूटा असंतोष... प्रदेशभर में पदाधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू... पार्टी नेता बोले ये घर का मामला... जल्द ही सुलझा लेंगे.. 

----------------------

और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन को सियासत में स्थापित करने की कोशिश... महान आर्यमन ने सरकारी कार्यक्रम में की शिरकत... सरकारी स्कूल में किया स्मार्ट क्लास का लोकार्पण.. कांग्रेस ने उठाए सवाल तो मूल बीजेपी के नेताओं की दलील उन्हें नहीं पता...