"द सूत्र" का उद्देश्य दबाव मुक्त होकर विश्वसनीय और निष्पक्ष पत्रकारिता करना है। इस विचार को जीने के लिए हमने मध्यप्रदेश सरकार से कोई विज्ञापन नहीं लेने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि हमारा मीडिया प्लेटफार्म सरकार पर निर्भऱ रहने के बजाय समाज पोषित होगा। इसके संचालन के लिए जरूरी आय का जरिया क्राउड फंडिंग यानी समाज और अपने जागरूक पाठकों से मिलने वाला आर्थिक सहयोग होगा।
Bank Name - Axis Bank Ltd. Company Name - Atrangi Media House Pvt Ltd Account Number - 921020012735677 Mobile Number - +917000024141 IFSC CODE - UTIB0000044