DELHI: ICSE 10th Result घोषित, जल्द डिक्लेयर होगा CBSE 10th-12th का रिजल्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DELHI: ICSE 10th Result घोषित, जल्द डिक्लेयर होगा CBSE 10th-12th का रिजल्ट

DELHI: ICSE 10th Result जारी हो चुका ऐसे में सीबीएसई के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के अंत तक जारी हो सकता है। हालांकि अभी तक सीबीएसई ने 10वीं और 12वी के रिजल्ट की डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड के रिजल्ट इसी महीने आ जाएंगे। 





नतीजे समय पर जारी होंगे





17 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात कर बताया कि CBSE 10वीं, 12वीं के रिजल्ट समय पर जारी किए जाएंगे और कोई देरी नहीं होगी।





सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Term 2 Board Exams) 26 अप्रैल को शुरू हुई थी। इसके बाद 10वीं की परीक्षा 24 मई एवं 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक चलीं। CBSE 10वीं, 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें आईसीएसई ने 10वीं का रिजल्ट 17 को जारी कर दिया है। अब सीबीएसई के स्टूडेंट्स को भी अपने नतीजे का बेसब्री से इंतजार है।





ICSE 10th Result जारी





ICSE 10th Result  काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार, 17 जुलाई को ICSE Result 2022 जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आईसीएसई के 99.97% छात्र पास हुए हैं और 0.1% से लड़कियां आगे निकली हैं। लड़कियों का बेस्ट रिजल्ट 99.98% रहा और लड़कों का रिजल्ट 99.97% रहा।





ICSE Result 2022: चैक करें रिजल्ट





-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।





-होम पेज पर, ICSE Result 2022 की लिंक पर क्लिक करें।





-अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID  और कैप्चा कोड दर्ज करें। 





-आपका ICSE Class 10th Result 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा।





-इसे चैक कर डाउनलोड कर लें व इसका प्रिंटआउट नकाल सकते हैं।



 



cbse सीबीएसई result education शिक्षा exam students परीक्षा Board बोर्ड छात्र ICSE 10th result 12th result आईसीएसई 10वीं रिजल्ट 12वीं रिजल्ट