Advertisment

DELHI: 12वीं का रिजल्ट जारी: 99.38% रहा रिजल्ट, UP के 7 छात्रों ने मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DELHI: 12वीं का रिजल्ट जारी: 99.38% रहा रिजल्ट, UP के 7 छात्रों ने मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

DELHI. इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) के सेमेस्टर 2 का रिजल्ट (ISC Result 2022) जारी हो गया है। ISC की परीक्षा 2 सेमेस्टर्स में हुई थी। इसमें फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम दिसंबर 2021 में हुए थे। वहीं सेकेंड  सेमेस्टर के एग्जाम 6 अप्रैल से 13 जून तक हुए। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर अपलोड किया है। छात्र अपने यूनिक आईडी नंबर (Unique ID number) और इंडेक्स नंबर (Index number) से लॉगिन करके ISC 12th Result देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र SMS की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।





SMS के जरिए देखें रिजल्ट





-अपने फोन में ISC seven-digit unique ID फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें।





-मैसेज को 09248082883 पर भेज दें।

Advertisment





-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।





ऐसे करें वेबसाइट पर रिजल्ट चेक





-CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।

Advertisment





-होम पेज पर ISC Class 12 Result 2022 की लिंक पर क्लिक करें।





-अब जो रिक्वायर्ड इनफॉर्मेशन सबमिट करें





-रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Advertisment





-इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।





इस साल, CISCE ने ISC परीक्षा 2022 में कुल पासिंग पर्सेंटेज 99.38% दर्ज किया गया। लड़कियों ने 99.52% हासिल किए हैं। वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 99.26% रहा है। 





CISCE ISC Result 2022 Toppers List

Advertisment





-गुरुग्राम (हरियाणा) की आनंदिता मिश्रा





-ठाणे (महाराष्ट्र) की उपासना नंदा





-चेन्नई (तमिलनाडु) के हरिणी राममोहन, नाम्या अशोक निछानी और कार्तिक प्रकाश 

Advertisment





-प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की अनन्या अग्रवाल





-लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के आकाश श्रीवास्तव, फहीम अहमद, सिमरन सिंह, अक्षत अग्रवाल





-कानपुर (उत्तर प्रदेश) के प्रभकीरत सिंह

Advertisment





-कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के मोहम्मद अर्श मुस्तफा, प्रतीति मजूमदार, अपूर्वा कशिश, 





-पानिहटी (पश्चिम बंगाल) के पृथ्वीजा मंडल





-अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) के निखिल प्रसाद





-24 परगना उत्तर (पश्चिम बंगाल) के अभिषेक बिश्वास 





टॉपर्स में यूपी के छात्र आगे





पहले स्थान पर रहे टॉप 18 में 7 छात्र UP से- 5 लखनऊ, 1 प्रयागराज और 1 कानपुर से। 1 हरियाणा, 1 महाराष्ट्र, 3 तमिलनाडु और 6 बंगाल से हैं। इन छात्रों ने 99.75% प्राप्त किए हैं। 



 



result Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश education शिक्षा exam CISCE ISC 12th सीआईएससीई आईएससी 12वीं
Advertisment