हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली बंपर भर्तियां,जानें डिटेल में 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली बंपर भर्तियां,जानें डिटेल में 

New Delhi. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने कई अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें इंजीनियर, एचआर ऑफिसर (HR Officer),लॉ ऑफिसर (Law Officer),मैनेजर, CA और अन्य कई पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। 





जल्द करें आवेदन





हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 हैं। कैंडिडेट्स  जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 





किस पद पर होनी कितनी भर्ती







  • इंजीनियर - 212 



  • सैफ्टी ऑफिसर - 13 


  • फायर एण्ड सैफ्टी ऑफिसर -2 


  • क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर  - 27 


  • ब्लेन्डींग ऑफिसर - 5 


  • सीए  -15 


  • एचआर - 8 


  • वेल्फेयर  - 2 


  • लॉ ऑफिसर  - 5 


  • लॉ ऑफिसर एचआर - 2 


  • मैनेजर  -3 






  • पात्रता







    • इंजीनियर-अधिकतम 25 साल 



  • लॉ ऑफिसर - 26 साल 


  • मैनेजर - 36 साल 


  • अन्य पदों के लिए- 27 साल 






  • सैलरी 





    50000 रुपए और 2 लाख रुपए के बीच की सैलरी नियुक्ति के बाद दी जाएगी। अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी अलग निर्धारित की गई है।   





    योग्यता





    कैंडिडेट के पास स्नातक पास/इंजीनियरिंग डिग्री/ सीए/ एमबीए/ पीजी/ डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। इसके बाद वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। 





    इसके आधार पर होगा सिलेक्शन 





    कैंडिडेट्स  का सिलेक्शन कंप्युटर बेस्ड टेस्ट,ग्रुप टास्क और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन के लिए 1180 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि आरक्षित केटेगरी के कैंडिडेट्स  को किसी प्रकार के भुगतान की जरुरत नहीं होगी।



    Candidates Manager Engineer इंजीनियर Hindustan Petroleum Corporation Limited HR Officer हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचआर ऑफिसर मैनेजर कैंडिडेट्स Law Officer लॉ ऑफिसर