एनटीए ने सीयूईटी यूजी-2022 का नतीजा जारी किया, इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट करें चैक

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
एनटीए ने सीयूईटी यूजी-2022 का नतीजा जारी किया, इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट करें चैक

NEW DELHI. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2022 दिया था, वे अब सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चैक और डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी का पहला संस्करण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जुलाई से अगस्त 2022 तक आयोजित किए गए थे।





वीडियो देखें 









सीयूईटी यूजी की पहले संस्करण के लिए करीब 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि 12 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। सीयूईटी एग्जाम 6 चरणों में आयोजित किया गया था। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 16 जुलाई से शुरू हुए थे, जो 30 अगस्त 2022 तक चले। नीट और जेईई के बाद सीयूईटी देश का तीसरा बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है।





ऐसे चेक करें रिजल्ट





1. सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।



2. होम पेज पर 'CUET UG Result 2022' लिंक पर क्लिक करें।



3. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें।



4. सीयूईटी यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।



5. इसे चैक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।



CUET UG-2022 result released NTA released result third major exam after NEET-JEE सीयूईटी यूजी-2022 का नतीजा जारी एनटीए ने जारी किया रिजल्ट नीट-जेईई के बाद तीसरा बड़ा एग्जाम