एक्ट्रेस Shruti Haasan ने स्कूल में क्यों बदला था अपना नाम? जानिए असली वजह
श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु में हुआ था
श्रुति अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी हैं
श्रुति के माता-पिता ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए उनकी परवरिश की थी
श्रुति बताती हैं कि उन्हें अपनी मां को देखकर फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होने का अहसास हुआ है
श्रुति ने चार साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म हे राम में छोटा सा रोल किया था
श्रुति ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म लक से की थी
लक फिल्म फ्लॉप रही, फिर श्रुति ने साउथ फिल्मों में करियर बनाया
श्रुति ने रॉकी हैंडसम, गब्बर इज बैक और वेलकम बैक जैसी हिट फिल्मों में काम किया है
श्रुति ने 2009 में अपनी पहली म्यूजिक एल्बम द एक्स्ट्रामेंटल्स शुरू किया था
बता दें कि श्रुति स्कूल में पहचान छिपाने के लिए अपना नाम पूजा रामचंद्रन रखती थीं
श्रुति बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु गाने गाती हैं और उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले हैं
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next