Adah Sharma के इस अदा को देख आप भी हो जाएंगे इनके दीवाने

अदा शर्मा फिल्म इंडस्ट्री की एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं

अदा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2008 में आई हॉरर फिल्म 1920 से की थी

फिल्म द केरल स्टोरी में उनके काम को एप्रिसिएशन मिली

अदा मानती हैं कि डिजाइनर कपड़ों से सफलता नहीं मिलती, सिर्फ अच्छी एक्टिंग जरूरी है

उन्होंने अपनी मम्मी की साड़ी पहनकर फिल्म द केरला स्टोरी का प्रमोशन किया था

अदा को अब लगता है कि एक्टिंग से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं

वह मानती हैं कि ड्रेस और जूते मेंटेन करना मुश्किल काम है

अदा ग्लैमरस दिखने से ज्यादा एक्टिंग को इम्पोर्टेंस देती हैं

उन्हें नेचर के करीब रहना और चिड़िया-कबूतर देखना पसंद है

फिल्म इंडस्ट्री में अदा का सेल्फ-कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ता जा रहा है