Ahsaas Channa ने मिसमैच्ड 3 को बताया अपने करियर का सबसे काम्प्लेक्स करैक्टर

अहसास चन्ना ने अपनी करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी

वो कई पॉपुलर टेलीविजन शो और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में काम कर चुकी हैं

उनका लुक और स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहता है

उन्होंने मिसमैच्ड वेब सीरीज में अपनी टफ रोल से खास पहचान बनाई

अहसास ने मिसमैच्ड 3 में भी एक काम्प्लेक्स करैक्टर का रोल निभाया है

मिसमैच्ड 3 में उनके किरदार की कहानी और रोमांटिक रिलेशनशिप दिखाया गया है

अहसास ने बताया कि ओटीटी पर हर शो का सब्जेक्ट अलग होता है

अहसास ने कहा कि ओटीटी और टीवी के एक्टर्स के बीच की लाइन्स अब धुंधली हो रही हैं

हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका नया फिल्मफेयर लुक वायरल हो रहा है