Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर लगाया देसी तड़का

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स 2025 में लाल सिंदूर के साथ देसी अंदाज पेश किया

उन्होंने अपनी मांग में लाल सिंदूर लगाकर पावरफुल मैसेज दिया

सिंदूर के जरिए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सम्मानित किया

उन्होंने आईवरी रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी

साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी

गले में 500 कैरेट से अधिक माणिक और अनकट हीरों का हार था

पहली बार ऐश्वर्या ने कान्स में 2002 में देवदास की स्क्रीनिंग में कदम रखा था

उस समय उनकी साड़ी नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई थी

2003 में भी उन्होंने कान्स में साड़ी पहनकर खूब सुर्खियां बटोरीं

उनका कान्स 2025 का लुक फैशन से ज्यादा एक स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट था