त्योहारों पर ऐसे दिखें सॉफ्ट और एलिगेंट, Alia Bhatt के इस एथनिक लुक से लें टिप्स

आलिया का ये फेस्टिवल लुक बहुत ही क्लासी और एलिगेंट है

उन्होंने एक खूबसूरत क्रीम कलर का ब्लाउज पहना है

उनका गोल्ड और ऑलिव ग्रीन दुपट्टा लुक में जान डाल रहा है

ब्लाउज पर बारीक गोल्डन एम्ब्रायडरी का काम दिख रहा है

आलिया ने अपने बालों को वेवी और खुला रखा है, जो सॉफ्ट लुक दे रहा है

सिर पर लगी छोटी-सी रेड बिंदी उनकी सादगी को बढ़ा रही है

उनके चेहरे पर फेस्टिव मूड की शांति और खुशी साफ झलक रही है

आलिया की ये एथनिक लुक किसी भी पूजा या पार्टी के लिए आइडियल है

इस लुक में आलिया बहुत ही सॉफ्ट और गॉर्जियस दिख रही हैं

आलिया का यह फेस्टिवल वाइब लुक इस सीजन के लिए फुल इंस्पिरेशन है