सब्यसाची की डिजाइनर ब्लैक साड़ी में कहर ढा रहीं आलिया, देखें तस्वीरें

सब्यसाची ने फैशन इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं

25वीं एनिवर्सरी शो में आलिया भट्ट भी सज-धज कर पहुंची थीं

आलिया भट्ट ने शो में सब्यसाची की ब्लैक साड़ी पहनी थी

आलिया भट्ट की साड़ी मुर्शिदाबाद सिल्क से बनाई गई थी

फ्रंट प्लीट्स और लो-वेस्ट स्टाइल ने उनका लुक और खास बना दिया था

आलिया ने साड़ी का पल्लू फ्रंट में लूज रखा था

स्टोन वाली डैंगलिंग ईयररिंग्स लुक को कंप्लीट कर रहे थे