एक रिजेक्शन के बाद कैसे बने Arijit Singh संगीत के बादशाह

अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के जियागंज में हुआ था

उन्होंने बचपन से ही क्लासिकल म्यूजिक की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी

साल 2005 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल में भाग लिया

शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद कम वोटों की वजह से वे शो से बाहर हो गए

इसके बाद उन्होंने 10 के 10 ले गए दिल शो जीता

शुरुआत में अरिजीत ने ऐड, न्यूज चैनल और रेडियो के लिए म्यूजिक बनाया

वो कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ बैकग्राउंड में काम करते रहे

उन्हें असली पहचान फिल्म आशिकी 2 के गाने तुम ही हो से मिली

उन्होंने केसरिया, चन्ना मेरेया, ऐ दिल है मुश्किल जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं

अरिजीत को नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं

अरिजीत स्पॉटिफाई पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले भारतीय सिंगर हैं