आज भी बरकरार है आशा भोंसले की आवाज का जादू, इनके नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
आशा भोंसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था
वह हिंदी सिनेमा की सबसे वर्सेटाइल सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं
आशा जी ने 1943 में चला चला नव बाला गाने से अपना करियर शुरू किया था
आशा ने 20 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं
उन्होंने लगभग 11,000 से ज्यादा गाने गाए हैं जिससे उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड है
दम मारो दम और पिया तू अब तो आजा जैसे गाने आज भी उनके आइकॉनिक हिट्स हैं
उन्हें 2000 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
2008 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था
वह पॉप, गजल, कव्वाली और क्लासिकल जैसे हर तरह के गानों में माहिर हैं
उनकी आवाज में एक अनोखी रेंज और मॉड्यूलेशन है