पिंक लहंगे में Avneet Kaur के इस ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट अवतार के फैंस हुए दीवाने

अवनीत कौर एक इंडियन एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं

अवनीत का ये फेस्टिव लुक कहर ढा रहा है

इस तस्वीर में वह एक गुलाबी लहंगे में नजर आ रही हैं

उनकी स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स कमाल के लग रहे हैं

नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स उनके लुक को चार चांद लगा रहे हैं

तस्वीर में वॉर्म और सॉफ्ट लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है

इस तस्वीर में ग्रेस और एलिगेंस साफ झलक रही है

अवनीत का कॉन्फिडेंस इस तस्वीर में साफ दिख रहा है

अवनीत का हाथ उनके बालों को छू रहा है जो पोज को और भी स्टाइलिश बना रहा है

ये लुक दीवाली या करवा चौथ जैसे त्यौहारों के लिए परफेक्ट है