नए फुटेज के साथ 31 अक्टूबर को रिलीज होगी Baahubali-The Epic
बाहुबली 2015 की बड़ी हिट फिल्म थी जिससे राजामौली फेमस हुए
बाहुबली 2 फिल्म भी 2017 की सबसे बड़ी हिट रही
31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में बाहुबली: द एपिक आ रही है
यह फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट्स को मिलाकर बनी है
मेकर्स ने बाहुबली: द एपिक में नई फुटेज जोड़ी है
इस नए वर्जन को री-मास्टर किया गया है
फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है
24 घंटे में 61,000 से ज्यादा टिकट बिक गए
फिल्म को देशभर से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है
फैंस को बाहुबली: द एपिक का बेसब्री से इंतजार है