Bigg Boss 19 में सबसे बड़ा ड्रामा, फरहाना के खराब एटीट्यूड पर फूटा सलमान का गुस्सा
बिग बॉस 19 में इस बार वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा
होस्ट सलमान खान का गुस्सा सीधा कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट पर फूटा
सलमान फरहाना के लिए प्रोफेनिटी डिक्शनरी नाम की एक खास किताब लेकर आए थे
उन्होंने फरहाना को उनकी खराब जुबान के लिए फटकारा
सलमान ने याद दिलाया कि शो नेशनल टीवी पर आता है, जिसे उनकी मां भी देखती हैं
सलमान ने कहा कि टीवी फरहाना के लेवल से बहुत नीचे है और उन्हें शर्म आती है
उन्होंने टीवी एक्टर गौरव की तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार बताया
सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले
कुछ यूजर्स ने सलमान के एक्शन को सही ठहराया और सपोर्ट किया
अब देखना होगा कि इस फटकार के बाद फरहाना के बर्ताव में बदलाव आता है या नहीं