जानें Bipasha Basu की टॉमबॉय से सुपरस्टार बनने तक की जर्नी
बिपाशा का जन्म कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था
बचपन में अपने टॉमबॉय लुक की वजह से उन्हें स्कूल में लेडी गुंडा के नाम से जाना जाता था
बिपाशा ने 12वीं कक्षा में अपनी स्कूल में टॉप किया था और वो डॉक्टर बनना चाहती थीं
1996 में एक सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीतकर उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की
1996 में उन्होंने राजा हिंदुस्तानी के ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि वो तैयार नहीं थीं
2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में कदम रखा और बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड जीता
फिल्म राज ने उन्हें बॉलीवुड में स्टारडम दिलाया जो उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट था
'बीड़ी जलइले' गाने ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार किया
2016 में अलोन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें करण से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली
2022 में उन्होंने बेटी देवी बसु का स्वागत किया, जो उनका सबसे खूबसूरत पल था
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next