जानें क्यों Farhan Akhtar शादी के तुरंत बाद ही लेने लगे थे कपल थेरेपी
फरहान का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था
फरहान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म डायरेक्शन से की थी
उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' ने बॉलीवुड के नए युग की शुरुआत की थी
फरहान ने एक्टिंग, डायरेक्शन से लेकर सिंगिंग तक हर फील्ड में खुद को साबित किया है
उन्होंने अधुना भबानी से साल 2000 में शादी की थी, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया था
फरहान ने दूसरी बार शादी शिबानी दांडेकर से 2022 में की
फरहान और शिबानी ने शादी के बाद से ही कपल थेरेपी लेना शुरू कर दिया था
शिबानी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि थेरेपी से रिश्ते में बहस कम करने में मदद मिली है
उन्होंने कपल थेरेपी को जिम जाने जैसे बताया है, इसे नियमित रूप से करना जरूरी है
शिबानी और फरहान का मानना है कि कपल थेरेपी ने उनके रिश्ते में सुधार किया है
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next